रागिनी गाकर और बिग बॉस से सुर्खियों में आईं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अब राहुल गांधी का हाथ थामने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद सपना ने राहुल और सोनिया से मिलने का फैसला लिया है। ओहो! आप भी क्या सोचने लगे। अरे भाई सपना चौधरी के हाथ थामने का मतलब कुछ और न साचिये बल्कि मामला यह है कि सपना अब कांग्रेस में आकर राजनीति करने का मन बना रही हैं।
बता दें कि सपना चौधरी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित कार्यालय जाकर उनसे मिलने का वक्त मांगा है। इस कदम से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगनी लगी हैं, हालांकि इस बारे में उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कहा यह भी जा रहा है कि सपना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करना चाहती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपना चौधरी को दिल्ली के पूर्व कांग्रेस विधायक जय किशन अपने साथ लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। वहां उनकी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई। जय किशन का कहना है कि सपना सोनिया और राहुल से मिलकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देना चाहती हैं। चर्चाओं की मानें तो सपना अब राजनीति को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।