Home भदोही यात्री के उपर फिर हुआ हमला

यात्री के उपर फिर हुआ हमला

551
1

ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पिछले तीन दिनों से सुर्खियों में है। रविवार को भी पवन एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक को नुकीली चीज गोद दी गई। जीआरपी के हेड कांस्टेबल आरोपी समेत घायल को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उतार कर मामले की छानबीन करने में लगे।

जानकारी के अनुसार ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय मामला सामने आया जब 11061 पवन एक्सप्रेस एलटीटी से दरभंगा की तरफ जा रही थी उसी ट्रेन में सफर कर रहे गाजीपुर जनपद के खालिसपुर गांव निवासी विशाल सिंह यादव पुत्र रंजीत सिंह यादव का नासिक रोड महाराष्ट्र निवासी वंशराज नाम के बृद्ध से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया और विवाद बढ़ जाने पर बंसराज किसी नुकीली चीज से युवक के हाथ के नीचे वार कर दिया जिससे युवक के काँख के नीचे चोट आ गयी।जिसे देख रहे अन्य यात्रियों ने बृद्ध की जमकर धुनाई कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन में स्काट कर रहे जीआरपी के हेड कांस्टेबल मेवालाल,राघवेंद्र यादव,व गरिमा ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आरोपी बृद्ध और पीड़ित को नीचे उतार लिया और मामले की छानबीन करने में लगे।उक्त मामले में हेड कांस्टेबल ने बताया कि दोनों को कैंट थाना ले जाया जाएगा। बताते चलें पिछले 3 दिनों से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन सुर्खियों में बना है बीती रात भी तीन युवकों की धुनाई कर दी गई थी और उसके पूर्व सफर के लिए खड़े यात्री को चाकू मारकर उसके सामान को छीन लिया गया था।

1 COMMENT

Leave a Reply to VirendraCancel reply