Home मुंबई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका सराहनीय-एड.खालिद कुरेशी

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका सराहनीय-एड.खालिद कुरेशी

188
0

मुंबई: लोकतंत्र को मजबूत और प्रभावशाली बनाए रखने में मीडिया की अहम भूमिका है। यही कारण है कि इसकी नागरिकों को राजनीति से अधिक मीडिया पर भरोसा है। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र वक्फ़ बोर्ड सदस्य एड. खालिद बाबू कुरैशी ने प्रतिष्ठित अखबार मुंबई उर्दू न्यूज़ के मालिक खालिद मंजूर अहमद तथा इम्तियाज मंजूर अहमद से की गई शिष्टाचार मुलाकात में उपरोक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका सराहनीय है । इस अवसर पर उनके साथ उनके छोटे भाई ,ऑल इंडिया जमात उल कुरेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान बाबू कुरैशी भी उपस्थित रहे। एड. खालिद बाबू कुरैशी ने बताया कि मुंबई उर्दू न्यूज़ अखबार के मालिकों के साथ काफी देर तक विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक समस्याओं पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर मुंबई के प्रख्यात समाजसेवी महमूद हकीमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply