भदोही : डीघ ब्लॉक के बेलहुआ गांव में जिले के आजादी के पहले शहीद हुए शहीद शीतल पाल की याद में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र ने बारात भवन का शिलान्यास किया। इसके पहले शीतल पाल की मूर्ति ज्ञानपुर में भी लगवाकर जिले के इस शहीद का सम्मान किया गया।
मालूम हो कि आजादी के पहले जब भदोही में अंग्रेज अधिकारी मयूर मोरंग था। तब शीतल पाल ने अपने जान की बाजी लगाकर मयूर मोरंग से लोहा लिया और उसे धराशायी कर डाला। शीतल पाल की याद में शनिवार को बेलहुआ में बारात भवन का शिलान्यास हुआ।
शिलान्यास समारोह में जिलाध्यक्ष काजल यादव, शारदा प्रसाद बिन्द, मिर्जापुर एमएलसी रामलली मिश्रा, दीपिका बिन्द समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर गायक जटा शंकर यादव और राजेश परदेशी ने अपने गीतों से लोगो देशभक्ति का भाव जगाया।