Home भदोही 10 दिसंबर गजिया ब्रिज निर्माण के लिए आंदोलन की रणनीति 

10 दिसंबर गजिया ब्रिज निर्माण के लिए आंदोलन की रणनीति 

445
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

सर्वदलीय बैठक कर नेताओं ने क्षेत्रिय समस्याओं पर एक जूटता का परिचय दिया।

भदोही : अहमदगंज गजिया में अधर में लटके फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर पूर्व विधायक जाहिद बेग की अध्यक्षता में शनिवार को कामरेड इजहार खां के आवास पर सर्वदलीय मोर्चा ने बैठक कर 10 दिसंबर को प्रस्तावित धरना व क्रमिक अनशन पर विचार विमर्श किया। वक्ताओं ने कहां कि जिला प्रशासन व रेलवे वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया 9 दिसंबर तक कार्य शुरु कराने का समय भी दिया गया। लेकिन किसी को कोई फर्क नही पड़ा।  नगर मे जाम की समस्या का आलम यह है कि व्यापार व समय नष्ट हो रहा है।

बैठक में 10 दिसंबर को दिन में 10 बजे से गजिया में आंदोलन का शुभारंभ करने की रणनीति को अंतिम मोहर लगा दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि गजिया में लोग मर रहे है। जनप्रतिनिधि ऊल-जूलून बयानबाजी कर अपने कुकर्म को छूपा रहे है। भ्रम की स्थिति पैदा कर विकास को अवरुद्ध कर कालीन नगरी को पीछे ढकेल रहे है। अभी दस रोज पूर्व जाम में फसी एम्बुलेंस समय से हॉस्पिटल नही पहुंच सका है। और ह्रदय रोगी मरीज की मौत हो गई। कामरेड जगन्नाथ मौर्य ने कहां कि प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए सभी दल के नेता क्षेत्रों में जनसंपर्क कर धरने में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।बैठक का संचालन सपा विस अध्यक्ष संतोष यादव ने किया।भूलाल पाल, रामजीत यादव, प्रेमबहादुर, प्रदीप यादव, शोभनाथ यादव, दीपनरायण भारतीय, हसनैन अंसारी, मुशीर इकबाल, मसूद आलम आदि ने भी संबोधित किया। रामराज यादव, अलीशेर खां, कामिल अंसारी, राजकुमार यादव, टोनी मंसूरी, राजू डायर, हैदर मंसूरी, विक्की यादव, बनारसी सोनकर, सुरेश यादव, रवि यादव, रमाशंकर बिंद, कमलेश प्रजापति, सिद्धनाथ राजभर, राजेंद्र कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply