Home खास खबर हमार पूर्वांचल की खबर का असर: विधवा को नकद एक लाख राशि...

हमार पूर्वांचल की खबर का असर: विधवा को नकद एक लाख राशि सहित मिलेंगी सभी सुविधायें

bhadohi
अपनी झोंपड़ी के पास खड़ी विधवा

हमार पूर्वांचल की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है। भदोही जिले के बरमोहनी गांव में विद्यासागर दीक्षित की विधवा को सभी सरकारी सुविधाओं सहित एक लाख रूपये का पारिवारिक लाभ भी मिलेगा। हमार पूर्वांचल की खबर के बाद गांव में पहुंचे उप जिलाधिकारी भदोही ने विधवा के हालात का जायजा लेने के बाद ग्राम प्रधान को फटकार भी लगायी।

जानकारी के अनुसार भदोही उप—जिलाधिकारी जमुनाप्रसाद चौहान मोढ़ क्षेत्र के बरमोहनी गांव मृतक विद्यासागर दीक्षित के घर रविवार को पहुंचकर उसकी विधवा हीरामनी से मिले और उसके हालात का जायजा भी लिया। इस दौरान हीरामनी ने अपनी दुर्दशा के बारे में एसडीएम भदोही को बताया और सबके सामने बोला कि गांव के प्रधान ने आवास के लिये उससे 20 हजार रूपये मांगे थे। इस बात पर एसडीएम भदोही ने ग्राम प्रधान को फटकार लगाया।

एसडीएम श्री चौहान ने हमार पूर्वांचल से हुई बातचीत में बताया कि विधवा महिला को पात्रता के आधार पर कहा विधवा महिला को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, आवास, राशन एवं सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें दिलायी जायेंगी। कहा पारिवारिक लाभ के तहत महिला को एक लाख रूपये की सरकारी सहायता भी मिलेगी। कहा विधवा महिला अकेली है, यदि कोई असुविधा होगी तो पुलिस प्रशासन सदैव उसकी मदद करेगा।

एसडीएम द्वारा मिले आश्वासन के पश्चात समाजसेवी दिनेश पाठक ने ‘हमार पूर्वांचल’ को धन्यवाद देते हुये कहा कि हमार पूर्वांचल सिर्फ लोगों को समाचार ही उपलब्ध नहीं कराता बल्कि लोगों को न्याय दिलाने के लिये उनके हक की लड़ाई भी लड़ता है।

सबंधित खबर——

सुनिये मुख्यमंत्री जी! आपके सिस्टम से त्रस्त इस महिला ने कहा जहर खाकर मर जाउंगी

3 COMMENTS

  1. क्या न्याय दिलाया हैँ सब मिली भगत हैँ अगर न्याय ही दिलाना हैँ तो मृतक के बड़े भाई को दिलाओ जिसे इनसब लोगो ने मार पित कर घर से बेघर कर दिया हैँ जोकि आज आठ महीने से मुस्लिमो की बस्ती मे मड़हा लगा के गुजर बसेरा कर रहा हैँ क्या अब आपका कानून मर चूका हैँ आपसे अपील हैँ की वहां पे भी जाकर के जरा देखिये की वह भी एक ब्राम्हण हैँ जिसे घर मे रहने नहीं दिया जय रहा है और मारा पिता जा रहा हैँ

  2. अब वहां जाये आप और उन्हें न्याय दिलाये तब तो यकीन हो की हमारा पूर्वाचल सिर्फ लोगो को समाचार ही नहीं उपलब्ध करता लोगो को न्याय भी दिलाता हैँ

Leave a Reply to RahulCancel reply