Home जौनपुर कुत्ते से भिड़े वकील साहब, पहुंचना था कोलकाता पहुंच गये अस्पताल

कुत्ते से भिड़े वकील साहब, पहुंचना था कोलकाता पहुंच गये अस्पताल

604
0
hamara purvanchal

जौनपुर के एक वकील साहब घर से निकले तो थे कोलकाता जाने के लिये लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि रास्ते में एक कुत्ते से टकरा गये और किस्मत देखिये कि कोलकाता न जाकर अस्पताल जा पहुंचे।

जानकारी के अनुसार रविवार को दिवानी कोर्ट अधिवक्ता चंद्रभूषण दूबे अपने निवास स्थान ग्राम रैभानीपुर, मायानगर-जौनपुर-मडियाहूॅ रोड से किसी अति आवश्यक कार्य हेतु बाइक लेकर अपने पुत्र बृजेश दूबे सीटी स्टेशन के लिए प्रस्थान किये उन्हें कोलकाता जाना था। घर से एक किलोमीटर जाने के पश्चात चाॅदपुर कोल्डस्टोर के नजदीक बीच सड़क पर एक आवारा कुत्ता रोड पार करते हुए अचानक सामने आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और हाँथ से हैंडल छूट गया,पिता-पुत्र दोनों गिर गये जिससे अधिवक्ता को काफी चोट लगी पर पुत्र ब्रिजेश बाल-बाल बच गये। ब्रिजेश को थोडा बहुत खरोच आयी है पर पिता को जादा चोट लगा देख वह बेचैन हुआ। तब-तक आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और दुबे जी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डाक्टरों द्वारा तुरंत उपचार चालू हुआ अब उनकी हालत पहले की अपेक्षा ठीक-ठाक है पर आंख पर जादा घाव लगने से तकलीफ बहुत है। एडवोकेट चंद्रभूषण दूबे बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं।

Leave a Reply