Home भदोही शहीद की उपेक्षा पर फूटा सवर्ण आर्मी का आक्रोश

शहीद की उपेक्षा पर फूटा सवर्ण आर्मी का आक्रोश

255
0

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद सीएम को संबोधित सौंपा पत्रक

भदोही। भाजपा सरकार शहीदों को सम्मान देने की बात करती है किन्तु भाजपा शासनकाल में ही जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासनिक उपेक्षा के कारण शहीदों का अपमान हो रहा है। जिससे आक्रोषित सवर्ण आर्मी के लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और शहीद की प्रतिमा पुन: स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा।
बता दें कि छत्तीषगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुये जिले के सुलभ उपाध्याय का स्मारक व प्रतिमा ज्ञानपुर स्थित हास्टल चौराहे पर स्थापित करने के लिये भाजपा सरकार में ही 19 लाख रूपये स्वीकृत हुये थे। किन्तु निर्माण में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा रही कि चौराहे पर बना स्मारक एक वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद प्रशासन द्वारा मलबा हटाकर सड़क को समतल करा दिया गया। जिसके पुनर्निमाण के लिये जिले की आम जनता व सवर्ण आर्मी के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे हैं।

उसी क्रम में सवर्ण आर्मी टीम भदोही अपने सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। अपने संबोधन में सवर्ण आर्मी टीम ने कहा कि भदोही के वीर सपूत शहीद पंडित सुलभ उपाध्याय देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए। ऐसे भदोही के शहीद वीर सपूत का हॉस्टल चौराहे पर उनकी प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया था। जो ध्वस्त हो गया। जिसका भदोही की जनता लगातार पुनर्निर्माण की मांग कर रही है और भदोही के वीर सपूत के प्रतिमा के पुनर्निर्माण के कार्य का जिम्मेदारों द्वारा अब तक अनदेखी की जा रही है। संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्रतिमा पुनर्निर्माण की बात कही गयी। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर पांडे, जिला प्रवक्ता विजय तिवारी, जिला संयोजक कमलेश मिश्रा, सुजीत पांडे, अर्जुन शुक्ला, लक्ष्मी शंकर उपाध्याय, धीरज सिंह, गोपाल पांडे, शुभम दुबे, रोशन सिंह, जितेंद्र पांडे, दुर्गा प्रसाद, सुरेश जयसवाल, उमेश शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleनाच रही सियासत नचा रही अयोध्या
Next articleशहीद की उपेक्षा पर फूटा सवर्ण आर्मी का आक्रोश
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply