Home भदोही भदोही में हुई एक ऐसी चोरी, जो न कभी सुना न देखा

भदोही में हुई एक ऐसी चोरी, जो न कभी सुना न देखा

1173
0

रिपोर्ट: संजय मिश्रा

सीतामढ़ी। अभी तक आपने अवैध खनन के मामले को ही सुना और देखा होगा। घर व दुकान आदि में चोरी की वारदातों की खबरें अखबारों में पढ़ी होंगी। लेकिन कोइरौना क्षेत्र से आई यह चोरी की खबर आपको हैरान कर देगी।

बता दें कि कोइरौना थाना क्षेत्र के भावापुर गांव निवासी जयशंकर मिश्र पुत्र रामसिंगार मिश्रा ने स्थानीय ग्राम प्रधान सहित गांव के ही अन्य लोगों पर चोरी से खेत की मिट्टी खुदवाकर बेचने का आरोप लगाया है।

श्री मिश्र ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि भावापुर गांव के प्रधान श्यामधर ननकू पाल व अन्य लोगों ने गत 2 जून की रात को चोरी से उनके खेत से मिट्टी निकालकर बेच दिया। सुबह जानकारी होने पर जब ग्राम प्रधान के घर गया तो गाली गुफ्ता देने लगे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ग्राम प्रधान श्यामधर , नन्हकू पाल , धरम पाल , राजकुमार के खिलाफ धारा 379 427 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Previous articleभदोही जिले की यह अस्पताल हुई सीज
Next articleमादक पदार्थों में फंसती युवा पीढ़ी
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply