भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के हाईवे पर सोमवार को एक गाय युवक के मौत का कारण बन गयी। घटना की सूचना मिलते ही औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे मय हमराही मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार औराई थानान्तर्गत लक्षमणिया निवासी जटाशंकर यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव अपनी बाइक द्वारा हाईवे के उत्तरी लेन से कार्यवश कहीं जा रहा था। उसी दौरान उसके सामने सड़क पर टहल रही एक गाय सामने आ गयी। गाय के अचानक सामने आ जाने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया और बाइक की गाय की टक्कर हो गयी।
गाय से टक्कर होते ही वह उछलकर सड़क पर जा गिरा। उसी दौरान एक ट्रेलर पीछे से आ रही थी जो युवक को कुचल दिया। अचानक हुई घटना के कारण ट्रेलर चालक भी संभल नहीं पाया था और ट्रेलर उसके सिर को कुचलती हुई निकल गयी। सूचना पाते ही औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। तत्पश्चात उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया।
अक्सर देखा जा रहा है कि लोग अपने पशुओं का दूध निकालने के बाद उसे खुला छोड़ देते हैं, वहीं सड़कों पर खुलेआम सांड भी टहलते रहते हैं जिससे दुर्घटनाओं का होना आम बात बात हो गयी है। प्रशासन को चाहिये कि ऐसे पशु मालिकों को चिन्हित करके उनके उपर वैधानिक कार्रवाई करें जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और किसी को अपने प्रियजनों को खोना न पड़े।