Home मुंबई जब मंत्रोच्चार और उदघोषो से गूँज उठा शिवगंगा परिसर, हुआ सुंदरकांड का...

जब मंत्रोच्चार और उदघोषो से गूँज उठा शिवगंगा परिसर, हुआ सुंदरकांड का पाठ भी

 

विठ्ठलवाङी। कल्याण पूर्व के राजीव गांधी हाईस्कूल के बगल ही स्थित शिवगंगा काम्पलेक्स परिसर हिन्दूवादी गतिविधियों के साथ-साथ तमाम प्रकार के हिन्दू उत्सव, प्रवचन तथा सत्संग आदि का प्रमुख केन्द्र रहा है। जिस परिसर के अंतर्गत स्थापित गणपति मंदिर के प्रांगण में समय-समय पर विभिन्न आयोजन होते रहते है।

बता दें कि इसी कङी में 10 नवंम्बर के शाम तकरीबन 6 बजे के बाद जुटने लगा उतरभारतीयो का जमावाङा जिसमें सुप्रसिद्ध रामकथावाचक श्री राहुल जी महाराज, सुप्रसिद्ध विद्वान एवं पुजारी श्री भोले बाबा महाराज तथा उनके निकटतम पुजारी बाबा अभिषेक महाराज के साथ-साथ दर्जनो से भी अधिक पंडित विद्वानो ने गणपत्ति वप्पा के मंदिर के समक्ष मन्त्रोच्चार एवं शंखनाद से जब विघ्नहर्ता का आह्वाहन किए जिसके बीच-बीच में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण तिवारी एवं रितेश उपाध्याय के द्वारा किए जा रहे जय श्रीराम के नारो ने बरबस अयोध्या नगरी में अवतार लिए श्रीराम की याद दिला दी। जिसके पश्चात उपस्थित गायक वादक कलाकारो ने सुंदरकांड पाठ में अपनी बेहतर गायन वादन की प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को और गर्मजोशीयों में तब्दील कर दिया।

बतातें चलें कि पप्पू इस्टेट एंड मंडली के द्वारा शुरू किए सुंदरकांड पाठ में मानस मंडल कल्याण पूर्व सहित श्री हरि सेवा समिती के अलावा नांदीवली के सुशील मिश्रा के साथ साथ तकरीबन आधे दर्जन से भी अधिक मंडलीयां जिसमें अठारह से भी अधिक गायक वादक एवं उसके साथीगण ने गायन-वादन की सेवाँए दिए। जिसमें गायक पप्पू उपाध्याय, संदीप लाल यादव, श्री राहुल जी महाराज, श्री अरूण पांडे, वादक बब्बू शुक्ला, आर के त्रिपाठी, आनंद तिवारी, रणंजय सिंह के अलावा गायक दिनेश मिश्रा एवं हनुमान चालीसा पाठ के गायक भोले बाबा तथा उनके सहयोगियो ने काफी तारीफे बटोरीं।जिस आयोजन में शिक्षक प्यारेलाल यादव सहित अंकुश, प्रवीण पांडे एवं उनके साथीगणो आदि की भी उपस्थिति विशिष्ट अतिथिगणो के रूप में हुई थी जिन सबका अभिवादन शैलेन्द्र चौबे के तरफ से भी हुआ।

Leave a Reply