Home भदोही आखिर क्यों खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुआ ये परिवार

आखिर क्यों खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुआ ये परिवार

रिपोर्ट-गोपीचंद त्रिपाठी

मोढ़/भदोही- भदोही थाना क्षेत्र के भानूपुर गांव निवासी इंद्रजीत पाठक, बिरजु पाठक व कन्हैयालाल पाठक का एक पुराना कच्चा मकान था जिसमें सभी लोग परिवार सहित रहा करते थे। इन लोगों के पास इसके अतिरिक्त रहने के लिए कोई मकान नहीं था। गरीबी के कारण मकान की मरम्मत तक नहीं करा पाए। विगत दिनों हुई भीषण बरसात के कारण जगह-जगह से मकान के अंदर पानी टपकने लगा जिससे मकान की स्थिति और भी जर्जर हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मकान के मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा सका, जिससे मकान की हालत और ही बिगड़ गई। इस वजह से रविवार रात में अचानक मिट्टी भरभरा कर गिरने लगी तो इसकी आवाज सुनते ही पूरे परिवार के लोग घर से बाहर निकल गए तभी मकान का ज्यादातर हिस्सा धराशाई हो गया जिसमें घरवालों का रखा गृहस्थी का पूरा सामान दबकर नष्ट हो गया।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश पाठक ने बताया कि शासन स्तर से गांव में गरीबों के लिए आवास बनवाकर कर रहने की सुविधा अधिकारियों को देने का निर्देश जारी कर दिया गया परंतु उसका लाभ सही पात्रों को न देकर अपात्रों को इसका लाभ दिया जा रहा है, जिसका खामियाजा आज गरीब परिवार को भुगतना पड़ रहा है। शासन द्वारा दिए हुए आदेश भी झूठा साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी जा चुकी है तथा जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच करा कर सम्बन्धित व्यक्तियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा खानपान के लिए भी आर्थिक व्यवस्था कराने की मांग की है। मकान गिरने की वजह से यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गया है तथा खाद्य सामग्री सहित कपड़े आदि सब मकान के नीचे दब गए हैं।

Leave a Reply