Home मुंबई कल्याण में पत्नी का पति व उसके दोस्त ने कर दिया बलात्कार

कल्याण में पत्नी का पति व उसके दोस्त ने कर दिया बलात्कार

rape

मुम्बई से सटे कल्याण में एक पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का बलात्कार कर दिया। यहीं नहीं बलात्कार के वक्त उसका वीडियों भी बना लिया। अब पत्नी ने कोलसेवाड़़ी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसके बाद दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैंं।

इसे भी पढ़े— वायरल सच: देश के चर्चित युवा शायर को बना दिया बलात्कारी व हत्यारा! यहीं है वैचारिक आतंकवाद

जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय शख्स अपने एक दोस्त को लेकर घर आया और जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पत्नी को पिला दिया। महिला का आरोप है कि इसके बाद उसने सेक्स करने का दबाव बनाया। जब महिला ने इनकार किया तो दोनों ने कई बार रेप किया और ब्लैकमेल करने के लिये वीडियो भी बना लिया। अर्धबेहाशी की हालत में महिला अपना विरोध भी नहीं कर पायी।

इसे भी पढ़ें— बाहुबली विधायक विजय मिश्रा खेंलेगे राजनीति का नया दांव?

जब महिला ने पुलिस में जाने को कहा तो पति ने अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर मुंह बंद करा दिया। लेकिन रक्षाबंधन पर मायके पहुंची महिला ने सारी बातें अपनी बहन से शेयर कर दी। इसके बाद कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने बताया कि पति और दोस्‍त के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 376, 377 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है। दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें— इस राज्य में हजारों महिलायें दीपावली पर मांगेगी तलाक

2 COMMENTS

  1. कैसा पती है पत्नी की रछा करने के बजाय दोस्त के साथ मिलकर बलात्कार किया . इसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Leave a Reply to VirendraCancel reply