Home मुंबई युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा नेवटिया जी क़ी स्मृति में विश्व हिन्दी...

युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा नेवटिया जी क़ी स्मृति में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया

405
0

मुंबई
सांताक्रुज स्थित परम हाउस में रविवार 10 जनवरी 2021 को युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान,मुंबई द्वारा महावीरप्रसाद अग्रवाल नेवटिया क़ी स्मृति में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता वीरेंद्र याग्निक ने क़ी व संयोजक/संचालक पं. दिनेशचंद्र मिश्र ‘बैसवारी (संस्थापक- युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान) थे। इस अवसर पर सभी ने संगीता अग्रवाल को जन्मदिन क़ी बधाई दी।कार्यक्रम में नेवटिया जी के सुपुत्र मुकुल अग्रवाल, अमोल पेडणेकर (संपादक हिन्दी विवेक) व पं. मूलचंद शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित थे।
सरस्वती वंदना शिवम बैसवारी ने पढ़ी साथ ही परिचर्चा एवं कविता पाठ में भाग लेने वालों में हौशिला प्रसाद सिंह अन्वेषी, बनमाली चतुर्वेदी,श्रीहरि वाणी, राम सिंह,सतीश शुक्ल रकीब, हरीश शर्मा यमदूत,संजीव नालंदवी,रवि यादव,रामजी कनौजिया, बीएल कुंवारा, राकेश गौतम, महेश जौनपुरी,जाकिर हुसैन रहबर,रमेश श्रीवास्तव, सूर्यकांत शुक्ल,एन बी सिंह नादान,श्रीराम शर्मा,आनंद केवल, विनय शर्मा दीप,तरुण तन्हा, सुमन तिवारी,रीना मिश्रा,कोमल, इंदु मिश्र व केडी शुक्ल आदि थे।
समापन आभार मुकुल अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply