Home भदोही धत तेरे की: भदोही में बिजली विभाग ने किया मृतक पर मुकदमा

धत तेरे की: भदोही में बिजली विभाग ने किया मृतक पर मुकदमा

1206
1

पिछले दिनों गोपीगंज नगर के पूरे भगवत गांव में विद्युत विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ अवैध विद्युत कनेक्शन को लेकर छापामारी किए थे जिसमें दर्जनों से ज्यादा चोरी का विद्युत प्रयोग कर रहें लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया गया था उसी क्रम में पूरे भगवत गांव निवासी मृत व्यक्ति शिव नारायण तिवारी के नाम से भी FIR करवा दिया गया है जिनका पिछले कई वर्षों पूर्व ही निधन हो चुका है मामले में मृतक के पुत्र मनोज तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर विद्युत विभाग के खिलाफ आरोप लगाया था कि मगढंत व काल्पनिक आधार पर विद्युत विभाग द्वारा मृत व्यक्ति के खिलाफ FIR करवाया गया है!

जिसे खत्म करवाने की मांग की गई थी। भेजे गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि विद्युत विभाग मृतक पिता शिवनारायण तिवारी के नाम से विद्युत चोरी का एफआईआर दर्ज करवा दिया है जबकि मेरी माता रमवन्ति देवी के नाम से पूर्व से ही वैध कनेक्शन है और मई 2018 में विद्युत बिल का भुगतान किया जा चुका है साथ ही दर्शाया गया था की इस मामले में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से शिकायत की गई थी तो उनके द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था।

उक्त मामले में मृतक के पुत्र और समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने 18 जून तक उक्त मामले का निस्तारण नही किये जाने पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक दिवसीय अनशन करने की चेतावनी दी थी और दो दिन बीत जाने पर एक दिवसीय अनसन पर बैठ कर मृतक पिता के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने वाले अधिकारियो की जांच और दर्ज एफआईआर को समाप्त करवाने की मांग की। और उक्त प्रकरण में पूरे तरह से निस्तारण नही करने पर आमरण अनशन पर बैठने का भी बात बोले।वही उक्त मामले में एस डीओ के के गुप्ता ने कहा कार्यवाही के दौरान जिस नाम की जानकारी होती है उसी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है लेकिन इस प्रकरण में मृतक के नाम से मुकदमा दर्ज हो गया है जिसकी जाँच करवाई जाएगी।

अनसन में प्रमुख रूप से लालजी यादव,मुकेश लाल,रविन्द्र यादव,मनोज तिवारी,धीरेंद्र पांडेय,शास्वत सिंह,रंगलाल चौबे,ओमप्रकाश,करिया, विनोद,लल्लन,समेत लोग रहे।

1 COMMENT

  1. जय हो बिजली। विभाग की ! कैसे योगी जी का सपना साकार होगा ऐसे अधिकारियों के बीच !

Leave a Reply