Home फिल्म समाचार निरहुआ के खिलाफ सड़क पर उतरे मुम्बई के पत्रकार, फूंका पुतला

निरहुआ के खिलाफ सड़क पर उतरे मुम्बई के पत्रकार, फूंका पुतला

870
2

नालासोपारा। सोमवार को पत्रकार शशिकान्त सिंह को भोजपुरी फिल्म कलाकार दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ द्वारा गालियाँ और जान से मारने की धमकी दिये जाने से आक्रोषित मुम्बई के पत्रकारों ने जूलूस निकाला और निरहुआ का पुतला दहन किया। इससे पूर्व पत्रकार ने निरहुआ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।

mumbai, nirhua
निरहुआ के खिलाफ जूलूस निकालते पत्रकार

उक्त घटना को लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोष देखा जा रहा है। जिला पालघर सहित मुम्बई और पूरे देश में तमाम संगठनों और पत्रकारों ने उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा निरहुआ की फ़िल्म का बहिष्कार करने की ठान ली है।

mumbai, patrkar, dinesh lal yadav
निरहुआ के पुतले पर जूता बरसाते पत्रकार

पालघर जिले के नालासोपारा स्थित सेंट्रल पार्क में सलाम वसई सेवा संघ तथा पत्रकार संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रैली निकाली तथा लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला जिसमें महिलाएं और युवा वर्ग भी शामिल था। रैली के अंत में निरहुआ के पुतले पर चप्पल बरसाए गए और उसे आग के हवाले कर दिया गया।

तदुपरांत लोगों ने पुलिस निरीक्षक से मुलाकात कर, समुचित कार्यवाही करते हुए निरहुआ के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध कर कार्यवाही करें।
इस रैली में तमाम मीडिया प्रतिनिधि तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।जिसमें सलाम वसई सेवा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष जोशी, विनय तिवारी , पप्पू मिश्रा , अखंड राजपुताना संघ से अभय सिंह , आशीष सिंह ‘अखण्ड’ संजय मिश्रा संजू, प्रेम चौबे सहित महिला कार्यकर्ता तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें —
प्रकरण- निरहुआ शशिकान्त

nirhua
तुलिंज पोलिस स्टेशन में ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकार

इससे पूर्व पत्रकार शशिकांत सिंह के समर्थन में उतरे पालघर के पत्रकारों ने नालासोपारा के तुलिंज पोलिस थाने में पुलिस को ज्ञापन सौपने के बाद जिसमें निरहुआ ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया था। बाद निरहुआ के पोस्टर पर कालिख पोतने और मुंबई एयरपोर्ट पर उनके खिलाफ नारेबाजी की तैयारी मे लगे पत्रकारों मे भोजपुरीया ऐक्टर के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई पड़ा।

अपनी मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टाल करें मोबाइल ऐप
HAMARA PURVANCHAL और रहें खबरों से अपडेट

2 COMMENTS

Leave a Reply