Home अयोध्या ३२०४५१ बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा 

३२०४५१ बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा 

340
0

अयोध्या। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रैली को रवाना किया। १० से १८ मार्च तक चलने वाले इस अभियान में पांच वर्ष तक के तीन लाख बीस हजार चार सौ इक्यावन बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
नगर क्षेत्र के १० विद्यालयों के लगभग २५० बच्चों के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।  सीडीओ अभिषेक आनंद ने कहा कि रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि १० मार्च से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के १२७१ बूथों पर ५ वर्ष तक के करीब तीन लाख बीस हजार चार सौ इक्यावन बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

रैली के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबी द्विवेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव, सह समन्वयक डॉ. शशिधर द्विवेदी, डॉ अरविंद पाठक, रामानंद दास मौर्य, तहसीन बानो, गीता वर्मा, शरद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply