Home अयोध्या भाजपा जिलाध्यक्ष समेत ७० अन्य कोरोना संक्रमित, एक की मौत 

भाजपा जिलाध्यक्ष समेत ७० अन्य कोरोना संक्रमित, एक की मौत 

198
0

अयोध्या। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कोरोना संक्रमित हो गए। फिलहाल वह बीकापुर स्थित अपने आवास पर ही आइसोलेट हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बीते सप्ताह भर में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, वे स्वयं को आइसोलेट कर जांच करा लें। मसौधा सीएचसी अधीक्षक डॉ. राममणि शुक्ल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ ही ७० और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं बीती रात अब्बूसराय निवासी कोरोना संक्रमित की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के ककरही बाजार में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र के सरस्वती पुरम्, पुरानी सब्जी मंडी, ऋषिटोला, सदर बाजार, कोसलपुरी में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। मसौधा के श्रीरामपुरम मे चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मयाबाजार के सिलौनी में तीन व पूराबाजार के सरायरासी में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

मयाबाजार के जगदीशपुर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन, टेढ़ी बाजार, बेनीगंज, अश्वनी पुरम्, रीडगंज, अमानीगंज, ख्वासपुरा, रामनगर, नीलविहार कॉलोनी, साकेतपुरी, देवकाली, महिला चिकित्सालय, नयापुरवा, बलरामपुर हाउस व शिवनगर कॉलोनी में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। मवई के नेवरा, रामपुर जनक, पटरंगा, सीएचसी मयाबाजार, तारुन के पूरब पट्टी, फतेहपुर कमासिन, केलालाल खां, सोहावल के उपाध्याय का पुरवा, बरई, अरकुना, पूराबाजार के दिहारा, मसौधा के खानपुर व शुगर मिल में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया।बीकापुर के सोनखरी, तेंदुआमाफी, मिल्कीपुर के गुरौली में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद ३,१२० हो गई है। सोमवार को ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा। सोमवार को ९४ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। इसके बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या ८०४ हो गई है।

Leave a Reply