Home अयोध्या टैक्सी ड्राइवर पर हुआ जानलेवा हमला 

टैक्सी ड्राइवर पर हुआ जानलेवा हमला 

284
0

आठ हमलावरों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, एक गिरफ़्तार 

अमानीगंज-अयोध्या। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा नंदौली निवासी टैक्सी चालक राजेश सिंह के ऊपर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष खण्डासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घायल के पिता हरिहर सिंह की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित आधा दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। एक अभियुक्त विश्वनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

घायल के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विगत दस अक्टूबर को रात नौ बजे उनका पुत्र राजेश सिंह ने टैक्सी चलाकर वापस आते समय गांव के बाहर विश्वनाथ की दुकान पर रुक कर घर का जरूरी सामान खरीदा। सामान खरीदने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार और उसके बीच झगड़ा हो गया। जिसमें दुकानदार विश्वनाथ, रामू, बद्रीनाथ, रामफल, कालिका प्रसाद, विजय कुमार, रामनरेश व अमित कुमार ने एक राय होकर मेरे पुत्र को लोहे की रॉड व भाले से मारकर मरणासन्न कर दिया।

सूचना पाकर जब मौके पर पहुंचा तो मेरा पुत्र मरणासन्न अवस्था में पड़ा था, और एक पैर टूट गया था तथा शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान थे। आनन-फानन में घायल को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में स्थिति गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply