Home अयोध्या वैन बनी काल, निगला रेल कर्मी और उसके पुत्र को मसौधा, फैजाबाद 

वैन बनी काल, निगला रेल कर्मी और उसके पुत्र को मसौधा, फैजाबाद 

476
0

मसौधा, फैजाबाद ।  डाभासेमर के निकट थाना क्षेत्र पूरा कलन्दर अन्तर्गत एक छात्रा को बचाने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल स्कूल की वैन से टकरा गयी, परिणामतः मोटरसाइकिल पर सवार रेलवेकर्मी और उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये और छात्रा को भी घातक चोटें आयीं । उक्त भयानक दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि छात्रा को उसकी गम्भीरता को देखते हुये इलाज हेतु लखनऊ भेजा गया है ।
वाकया बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा मंगारी के मजरे रामफल का पुरवा निवासी अमर बहादुर यादव पुत्र राम हरक यादव उम्र ५५ वर्ष उत्तर रेलवे में कार्यरत थे, मंगलवार की भोर में वह फैजाबाद स्टेशन से ड्यूटी अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने बेटे चन्द्र प्रकाश यादव उम्र २२ के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, फैज़ाबाद – इलाहाबाद हाईवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत डाभासेमर के पास स्कूल जा रही एक छात्रा अचानक अपनी साइकिल लेकर सड़क पर आ गयी, इससे उक्त छात्रा को बचाने के चक्कर में अमर बहादुर की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर छात्रा की साइकिल को टक्कर मारते हुए सामने खड़ी स्कूली वैन जा टकरायी ।
इस दर्दनाक हादसे में अमर बहादुर, उनके पुत्र चंद्र प्रकाश और छात्रा को अत्यन्त गम्भीर चोटें आयीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मसौधा सी एच सी पहुंचाया । सीएचसी के डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल फैज़ाबाद रेफर कर दिया, जिला अस्पताल पहुंचने पर चंद्र प्रकाश यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । अमर बहादुर यादव और छात्रा सुमन यादव को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । लखनऊ पहुंचते पहुंचते अमर बहादुर यादव की भी मौत हो गयी । पूराकलंदर थाने की पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुई छात्रा सुमन यादव उम्र १६ ग्राम भदोखर मजरे गोसाई का पुरवा, पूराकलंदर निवासी रामजी लाल यादव की पुत्री है, उसकी भी हालत में सुधार नहीं होते देख जिला अस्पताल प्रशासन ने लखनऊ रेफर कर दिया । पूराकलंदर थाना प्रभारी नितीश कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल के वाहन को कब्जे में ले लिया गया है, और छात्रा की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुयी है ।

Leave a Reply