100 शय्या अस्पताल कुमारगंज में किया गया है आइसोलेट
बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के चौरेबाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत पुलिस चौकी के ठीक सामने एक युवक की कोरोना वायरस की पाजिटिव रिपोर्ट आने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का आरोप है कि 100 शय्या अस्पताल कुमारगंज में उसे भर्ती किया गया है, वहां पर ढंग का खाना नहीं मिल रहा है तथा अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ द्वारा उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।
चर्चा यह भी है कि उस व्यक्ति द्वारा एक होटल पर काम करता था और लोगों के यहां चाय सहित अन्य सामानों को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी वही देखता था। आशंका दिया है कि उसके द्वारा की गई सामानों की सप्लाई को किन-किन लोगों ने उपयोग किया है उनको भी चिन्हित कर जांच किया जाना अति आवश्यक हो गया है। बुधवार को चौरेबाजार निवासी बीस वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही आनन फानन में पुलिस ने पूरे एरिया को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि पीड़ित युवक का सैपल दो दिन पहले रुटीन चेकिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया था।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है जब कि बाजार में मंगलवार को एक ब्रेकरी दुकान का उद्धघाटन हुआ था जिसमें पॉजिटिव युवक समलित हुआ था। चौकी उप प्रभारी मुकेश कुमार द्वारा सड़क के किनारे लगी लगभग सभी दुकानों को बंद करवा कर सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति बाहर न निकालने का आदेश दिया गया है।
युवक के कोरोना पाज़िटिव पाये जाने पर कस्बे में स्थित हैदर गंज मोड़ से दक्षिण बेरूगंज मोड़ के बीच सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है,परिजनों को परीक्षण के लिए भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उपजिलाधिकारी बीकापुर द्विग्विजय सिंह ने मौके का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।