Home अयोध्या एडीजी जोन एसएन साबत ने किया कोरोना इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण 

एडीजी जोन एसएन साबत ने किया कोरोना इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण 

218
0

अयोध्या-उत्तर प्रदेश। एडीजी जोन एसएन साबत ने अधिकारियों के साथ कोरोना के सम्बन्ध में की बैठक की तथा कोरोना इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उक्त बैठक में आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, जिला अधिकारी अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी व सीडीओ प्रथमेश कुमार उपस्थित रहे। एडीजी जोन एसएन साबत ने कहा कि अयोध्या में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया यह अच्छी बात है फिर भी बेफिक्री से नहीं काम करना होगा। हमें आगे के लिए भी तैयार रहना होगा। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराना होगा। राशन सप्लाई में भी कमी नहीं आनी चाहिए।

कृषि के साथ-साथ जो अन्य विभागों में छूट दी गई है उसका पालन कराया जाए, जिससे लोगों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। जमातियों को लेकर एसएन साबत ने कहा कि सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। लगभग सब कुछ क्लियर हो चुका है कि कौन-कौन किस जनपद से मरकज में गये थे। शत प्रतिशत लोगों को क्वार्ण्टाइन किया गया था। जहां-जहां पॉजिटिव मिले हैं उसके हिसाब से उन लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी कोरोना छुपायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कोरोना छुपाना दण्डनीय अपराध है।

Leave a Reply