कुमारगंज, अयोध्या : जनपद अयोध्या में कुमारगंज स्थित भारत की दूसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला चल रहा है । अजीब बिडम्बना यह है कि उक्त विश्व विद्यालय में चल रहे किसान मेले के विशाल पाण्डाल में विख्यात कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती के टिप्स मात्र खाली कुर्सियां ही सुन रही हैं । स्थिति यह है मेले के दूसरे दिन भी किसानों के बजाय विश्व विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं ही उपस्थित रहकर किसान मेले की लाज बचा रहे हैं । उक्त किसान मेला महज़ औपचारिकता ही नज़र आ रहा है मात्र रस्मअदायगी ही निभायी जा रही है । अज़ब स्थिति यह है कि पराग के स्टाल पर बिक रहे उत्पादों में उपयोग की अंतिम तिथि तक अंकित नहीं पायी गयी ।