Home अयोध्या बदले की भावना से ग्रसित लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा 

बदले की भावना से ग्रसित लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा 

356
0

लेखपाल के ऊपर पटटे के नाम पर उक्त गांव में लग चुका है अबैध वसूली का आरोप …

शिकायतकर्ता ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए अवैध वसूली के आरोपी लेखपाल ने रचा कुचक्र …

शिकायत के बाद अब तक नहीं हुई कार्यवाही …

अमानीगंज, अयोध्या …
खंडासा थाना क्षेत्र के राजस्व गांव बकचुना के विवादित राजस्व लेखपाल ज्ञान प्रकाश दुबे ने खंडासा पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अवैध कब्जे की एक शिकायत के निस्तारण हेतु वह राजस्व व पुलिस टीम के साथ पूराबली गांव गए थे। जहां पर अवैध कब्जेदार उमेश तिवारी व सेवा निवृत तहसीलदार कृष्ण कुमार तिवारी ने उन्हें पहले झापड़ मारने के लिए दौड़ाया और फिर बाद में लाइसेंसी बंदूक से हत्या कर देने की धमकी दी।
तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद तिवारी ने थानाध्यक्ष खंडासा को मुकदमा पंजीकृत कर विधि सम्मत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। लेखपाल ज्ञान प्रकाश दुबे का आरोप है कि वह ऑनलाइन संदर्भ संख्या 92117700002421 पर तहसीलदार मिल्कीपुर के आदेशानुसार गाटा संख्या 111 नाली,119 मुख्य मार्ग,120 चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए समाधान दिवस में गठित राजस्व पुलिस टीम मय कानूनगो भोला नाथ शर्मा चौकी इंचार्ज खंडासा अभिषेक त्रिपाठी के साथ गए हुए थे। नाप की जानकारी होते ही अवैध कब्जेदार ने उन्हें झापड़ मारने के लिए दौड़ा लिया और लाइसेंसी बंदूक से हत्या कर देने की धमकी दी। जिसके बाद टीम बैरंग वापस लौट आई और लेखपाल द्वारा तहसीलदार मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र देकर सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में पैमाइस की कार्यवाही संभव हो पाना बताया गया।तहसीलदार मिल्कीपुर से अवैध कब्जेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की।
तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद तिवारी ने थानाध्यक्ष खंडासा को लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधि सम्मत कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बताते चलें मि उक्त ज्ञान प्रकाश दूबे पर बकचुना गांव के आधा दर्जन लोगों से जमीन पट्टे के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया जा चुका है और उसकी जांच लंम्बित है। सोशलमीडिया पर वायरल बीडियो से ऐसा लग रहा है कि लेखपाल ज्ञान प्रकाश दूबे द्वारा स्वयं बिपक्षी को उकसाया जा रहा है। जबकी वायरल बीडियो के अनुसार मारपीट और धमकी की पुष्टी नही हो रही है।
मामले में आरोपी उमेश तिवारी ने बताया कि लेखपाल ज्ञान प्रकाश दूबे की शिकायत करने के कारण उनके और उनके बुर्जुग पिता पर लेखपाल ज्ञान प्रकाश दुबे द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया गया है। हालांकि खंडासा पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित जान से मार डालने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों से अवैध वसूली के आरोपी लेखपाल द्वारा अपना दबदबा एवं वर्चस्व कायम करने को लेकर दर्ज कराए गए कूट रचित मुकदमा को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है तथा लेखपाल केे प्रति गहरा असंतोष भी व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply