Home अयोध्या आखिर इस जिले में बाप ने क्यो किया बेटी पर जानलेवा हमला

आखिर इस जिले में बाप ने क्यो किया बेटी पर जानलेवा हमला

585
0
हमार पूर्वांचल
साभार गूगल

रुदौली, फैज़ाबाद

थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रौजागांव राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट शारदा सहायक नहर के किनारे बीती रात लगभग ०९:३० बजे पिता ने अवैध संबंध के शक के चलते अपनी सगी बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमलाकर नहर में फेंक दिया, घायलावस्था में नहर से किसी तरह बचकर निकली महिला ने इस घटना की जानकरी सड़क पर आ जा रहे लोगों को दी, मौके पर लोगों ने इसकी जानकारी डायल १०० पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये, और घायल महिला को सीएचसी रुदौली ले गये जहाँ चिकित्सको ने स्थिति गम्भीर देखते हुये प्रथमोपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल फैज़ाबाद रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना कुमारी उम्र २४ वर्ष पुत्री बल्लू यादव निवासी बिलहा थाना राम सनेही घाट की दो बार शादी हुई लेकिन वह ससुराल जाने को तैयार नही थी, पिता बल्लू यादव को शक था कि बेटी का किसी के साथ अवैध सम्बन्ध है, जिससे वह बेटी को अक्सर प्रताड़ित करता था, बेटी पिता के बर्ताव से आहत होकर अपने मामा के यहां बसैहापूरा थाना असन्दरा में रहती थी, अपने अड़ियल रवैये के चलते कलयुगी पिता ने अपनी सगी बेटी को मारने की साजिश उसके मामा के साथ मिलकर रच डाली, उसने बेटी को शुक्रवार शाम यह कर साथ चलने को कहा कि मैं तुम्हारे बीमार फुफेरे नाना के यहाँ रौजागांव ले चल रहा हूँ । उनकी तबियत बहुत खराब है।

बेटी पिता व मामा के झांसे में आ गई, उसे नहीं मालूम था कि यह बाप व मामा जिसे वह अपना समझकर साथ जा रही है, वह उसकी मौत के तलबगार हैं । रात करीब ०९:३० बजे के पिता बल्लू यादव व मामा उधम यादव ने महिला पर कुल्हाड़ी से सर व गर्दन तथा दाहिने कन्धे पर जानलेवा हमला करने के बाद उसे मृत समझकर रौजागांव के पास शारदा सहायक नहर में फेंक दिया, जहां से किसी तरह बचकर महिला ने पुलिस को जानकारी दी । रुदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि महिला के ममेरे भाई सतनाम यादव निवासी रौजागांव की तहरीर पर पिता बल्लू यादव व मामा उधम यादव के खिलाफ धारा ३०७ आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पुलिस आरोपियों की तत्परता से तलाश कर रही है जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा ।

Leave a Reply