Home अयोध्या मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तीन दिनों से तैयारी में जुटा है...

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तीन दिनों से तैयारी में जुटा है कृषि विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन

256
0

जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं कुलपति के साथ मेला स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा …

कुमारगंज, अयोध्या …
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय किसान मेले की तैयारियों मैं विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी की तैयारियां युद्ध स्तर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं जिला प्रशासन की देख रेख में हो चुकी हैं। जिले के प्रशासनिक अधिकारी परिसर में सुरक्षा एवं कार्यक्रम स्थल को फाइनल टच देने में जुटे हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सिंह ने विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की कमेटी बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य का बंटवारा भी कर दिया है। विश्विद्यालय के समस्त विभागों, शोध प्रक्षेत्रो के श्रमिक एवं संसाधनों को मेले की साफ-सफाई आदि कार्यों में लगा दिया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार के साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। उन्होंने किसान मेला स्थल पर लगने वाली कृषि प्रदर्शनी के स्टालों का निरीक्षण किया तथा किसान गोष्ठी को लेकर तैयार किए जा रहे मंच को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी मातहतों के लिए। कृषि प्रदर्शनी में लगाए जा रहे स्टालों एवं मुख्यमंत्री के गोष्ठी हेतु तैयार किए गए पांडाल एवं मंच कभी सैनिटाइजेशन प्रशासन द्वारा कराया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई चूक न हो पूरी तरह से जुटा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी हर बिंदुओं की गहन समीक्षा कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय में ही कैंप लगाकर कोरोना की जांच कराई गई है जहां सभी अधिष्ठाता विश्वविद्यालय के कई संकाय के विभागाध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है। किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। वहींं दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्था के भी चाक-चौबंद इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मेला स्थल को जानेेेे वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बैरिकेडिंग करते हुए सशस्त्र सुरक्षा बलों के हवाले के किए जाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज नीरज सिंह थाने की पुलिस फोर्स के साथ प्रस्तावित कृषि प्रदर्शन एवं किसान मेला स्थल पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था को फाइनल टच देने में जुटे हैं। कार्यक्रम के 1 दिन पूर्व ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं पुलिस के कर्मियों को ड्यूटी पत्र भी वितरित कर दिया गया है।

Leave a Reply