अयोध्या ( फैज़ाबाद ) लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबन्धन के प्रत्याशी आनंद सेन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार पर गठबन्धन कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती मुकदमा लिख कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गठबन्धन प्रत्याशी आनंदसेन यादव ने कहा कि खण्डासा थाना क्षेत्र के अनिल यादव, पप्पू यादव व कुमारगंज थाना क्षेत्र के आनंद सिंह, मिंटू और पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदोखरा के कार्यकर्ताओं सहित करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रशासनिक मशीनरी ने गलत व पक्षपात वाली कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है।उन्होंने आईजी से मिल कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।
प्रत्याशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भदोखरा की घटना के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी शिकायत दर्ज कराने की बात संवाददाता सम्मेलन कही। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सभी मामलों में जांच कर आवश्यक कार्यवाही नहीं करता है तो समाजवादी पार्टी के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पत्रकार वार्ता में उनके साथ पार्टी की महानगर इकाई के अध्यक्ष गंगा सिंह यादव तथा जय सिंह राणा भी मौजूद रहे।