Home अयोध्या धारदार हथियार से हमला हुआ राजस्व संग्रह अमीन पर

धारदार हथियार से हमला हुआ राजस्व संग्रह अमीन पर

407
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भेलसर, फैज़ाबद
अपने खेतों में फसलों को नुकसान पहुँचा रहे आवारा जानवरों को भगाना एक परिवार को महंगा पड़ गया । स्थानीय दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया, हमले में राजस्व संग्रह अमीन सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, स्थिति को गम्भीर देखते हुये मवई सीएचसी से घायलों को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया । बताते चलें कि मवई थाना अन्तर्गत गनेशपुर गांव निवासी जसकरन तहसील रूदौली में राजस्व संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं इनके बच्चे धान के खेत की सिंचाई कर रहे थे, इसी दौरान खेत में गांव के ही तिलकराम के जानवर फसल को चर रहे थे, जानवरों को भगाने के दौरान ही कहासुनी हो गयी ।

आरोप है कि आरोपी तिलकराम, सुनील कुमार, दुर्गा प्रसाद, माता प्रसाद आदि ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, हमले में जसकरन, प्रवेश कुमार, अजय कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये । जसकरन ने पुलिस को उक्त विषयक तहरीर भी दी । जसकरन का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है, मवई थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारायें बढ़ाई जायेंगी, सीओ अमर सिंह ने बताया कि मामले की जाँच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply