Home अयोध्या जाँच में अहम कड़ी साबित हो सकता है मौके पर मिला रिवाल्वर

जाँच में अहम कड़ी साबित हो सकता है मौके पर मिला रिवाल्वर

581
1
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

अयोध्या : ठेकेदार सोनू सिंह हत्याकाण्ड में मौके पर मिला रिवाल्वर पुलिस की जाँच में अहम कड़ी साबित हो सकता है। उक्त रिवाल्वर आर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित है, जो लाइसेंस धारक को ही पूरी प्रक्रिया के बाद मिलता है। रिवाल्वर उस बिस्तर के नीचे से मिला है, जहाँ सोनू का शव पड़ा था।
मृतक ठेकेदार अजय प्रताप सिंह उर्फ सोनू के परिजनों का दावा है कि सोनू के पास असलहा नहीं था। अब ऐसे में सवाल उठता है कि मौके पर मिला रिवाल्वर किसके लाइसेंस पर जारी हुआ है। इसकी पड़ताल के लिए पुलिस की अलग टीम का गठन किया गया है। बरामद रिवाल्वर को पुलिस ने जाँच के लिए सील कर दिया है। सनसनीखेज मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किये हैं। उक्त वारदात अभी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। सी ओ सिटी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि बरामद रिवाल्वर की जांच कराई जा रही है । हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैंतीकला गांव निवासी ठेकेदार सोनू सिंह का शव शनिवार को शहर की कौशलपुरी कॉलोनी स्थित उनके आवास से बरामद हुआ था, उनके सिर में गोली लगी थी। सोनू के परिजनों ने गोसाईंगंज विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी ‘खब्बू’ और अज्ञात लोगों पर गुण्डा टैक्स न देने पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसका मुकदमा थाना कैण्ट में दर्ज है। रविवार को तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, गोली न मिलने पर शव का एक्स-रे कराना पड़ा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने मृतक के घर पहुंच परिवार को सांत्वना दी ।