पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है
अयोध्या। प्रधान डाकघर फैजाबाद में गंगाजल पर विशेष आवरण एवं विरूपण मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि छोटेलाल, अपर आयुक्त अयोध्या मंडल एवं सुश्री रूही पॉल, प्रधानाचार्या मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने स्वागत करते हुए बताया कि पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है। नित्य पूजापाठ, मांगलिक अनुष्ठानों एवं षोडश संस्कारों में गंगाजल की आवश्यकता होती है। अत: पवित्र गंगाजल की उपादेयता, महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग, उत्तरप्रदेश परिमंडल द्वारा लोगों के लिए, पवित्र गंगाजल का वितरण डाकघरों से शुभारम्भ कर दिया गया हैI
यह गंगाजल २५० मिली के आकर्षक पैकिंग में डाकघरों में वितरण हेतु उपलब्ध है। जो कि माँ गंगा के उद्गम स्रोत गंगोत्री से सीधे प्रधान डाकघरों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। गंगाजल की २५० मिली की प्रत्येक बोतल का मूल्य रु ३०/- है जो उत्तरप्रदेश डाक परिमंडल के प्रधान डाकघरों के काउन्टरों पर उपलब्ध है। यह गंगाजल डाकघर काउन्टरों के अलावा भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in में ePostoffice.gov.in पर भी आर्डर देकर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने और पवित्र गंगाजल की उत्तर प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में उपलब्धता हेतु जन जागरूकता फ़ैलाने के लिए, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उ०प्र० परिमण्डल द्वारा विशेष आवरण एवं विरूपण जारी करवाया गया। विशेष आवरण एवं विरूपण का विषय “ भारतीय डाक की एक पहल-गंगाजल- आपके द्वार” था। जिसका विमोचन श्री छोटेलाल, अपर आयुक्त अयोध्या मंडल एवं सुश्री रूही पॉल, प्रधानाचार्या मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री छोटेलाल ने कहा कि माँ गंगा की पवित्रता की पौराणिक कहानियां हम सभी बचपन से सुनते आये है आज डाक विभाग के माध्यम से उससे रूबरू होने का अवसर मिला है जिस गंगाजल को हम सभी को पाना अब बहुत आसान हो गया है उन्होंने यह भी कहा कि सभी नदियों में गंगा का विशेष स्थान है। इस दौरान सुश्री रूही पॉल ने कहा कि गंगा की पवित्रता से सभी पूजन, शुभ अवसर पर ही गंगाजल का प्रयोग किया जाता है। साथ ही यह भी बताया कि शोध में यह भी पाया गया कि इसी गंगाजल से दर्जनों बीमारियों का इलाज भी किया जाता है, संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने करते हुए बताया कि इस विशेष आवरण पर रामायण का डाक टिकट लगवाकर और आकर्षक बनाया गया है।
जिसे भगवान शंकर के मुहर से विरूपण किया गया है, यह भी कहा कि फैजाबाद, अकबरपुर प्रधान डाकघर तथा अयोध्या डाकघर में गंगाजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर सैकड़ो मेथोडिस्ट गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्राओं के शिक्षिका पूनम सिंह, सुशीला पाण्डेय, मुस्तरी खातून, डाक निरीक्षक रोहित कुमार, राम तीरथ वर्मा, अमित यादव, जयशंकर वर्मा, अनुज यादव, विजय यादव पंकज सिंह आदि भी उपस्थित रहे।