Home अयोध्या गौशाला से निकलकर फसल चर रहे पशु, परेशान हो रहे किसान 

गौशाला से निकलकर फसल चर रहे पशु, परेशान हो रहे किसान 

453
0

जिलाधीश से की गयी शिकायत, नहीं निकला कोई हल। 

दर्शन नगर, अयोध्या। जनपद अयोध्या अन्तर्गत ग्रामसभा अटरावा में रात्रि में पशुओं को छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त ग्रामसभा निवासी जियालाल ने बताया कि उनकी ग्रामसभा से सटे ग्राम वैसिंह में कन्हैया गौशाला का निर्माण हुआ है। उक्त गौशाला के रखवाले रात में गायों और सांडों को गौशाला से बाहर छोड़ देते हैं जिससे गायें और सांड खेतों में निर्विघ्न फसलें चर रहे हैं और किसान बर्बाद हो रहे हैं। जब शिकायतकर्ता द्वारा इसकी शिकायत गौशाला के कर्मचारियों से की गयी तो गौशाला के कर्मचारी गाली गलौज व मारपीट पर उतर आए। तब सम्बंधित पुलिस चौकी पर भी मौजूद सिपाही बृजेश यादव से शिकायत की गई।

डॉयल ११२ पर भी सूचना दी गयी। जब पुलिस गौशाला पहुंची तो पता चला कि वहां रात्रि ड्यूटी पर ११ कर्मचारी तैनात हैं पर उपस्थित मिले केवल चार और चार ही अक्सर ड्यूटी पर रहते हैं। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित विभागों में भी की गई है।

Leave a Reply