अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं राम मंदिर मॉडल की आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा की पुत्र आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा भी अहमदाबाद से अयोध्या पहुंच चुके हैं माना जा रहा है कि सावन माह में ही भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ट्रस्टट ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है।
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है जहां एक तरफ निर्माण कार्यशाला में रखे तराशे गए पत्थरों की साफ-सफाई को लेकर के KLA कंपनी बड़ी संख्या में कारीगरों माध्यम से सफाई कराई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर निर्माण के लिए परिसर में नींव खोदे जाने की तैयारी है। राम मंदिर मॉडल के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा अस्वस्थ होने के कारण अयोध्या नहीं पहुंच सके, लेकिन उनका कार्यभार देख रहे पुत्र आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा अयोध्या पहुंच कर मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया रामजन्मभूमि परिसर में 3 एकड़ में होने वाली निर्माण कार्य को लेकर एलएन्डटी के अधिकारी व ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ बैठक की जिसमें अधिकारियों को नींव रखने की बारीकी की जानकारी भी उपलब्ध कराई। साथ ही मंदिर निर्माण के लिए हो रहे पत्थरों की साफ-सफाई से लेकर पत्थरों को परिसर में लाने व मंदिर निर्माण के कार्य पर घंटों मंथन हुआ।
अयोध्या पहुंचे आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा को लेकर कार्यशाला प्रभारी अन्नू सोनपुरा ने बताया कि मन्दिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंद्रकांत सोनपुरा के छोटे पुत्र आशीष सोनपुरा अयोध्या पहुंचे हैं जहां परिसर में मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले फाउंडेशन को लेकर कार्यदाई संस्था एलएन्डटी के अधिकारियों से मुलाकात कर खाका तैयार करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। साथ ही बताया कि निर्माण कार्य किस हिसाब से शुरू किया जाएगा इसकी जानकारी भी दी है। वही कहा कि कार्यशाला में रखे पत्थरों की साफ सफाई की जा रही है पत्थरों की तरासी का कार्य लगभग 70% किया जा चुका है और पत्थरों की तलाशी के लिए अब परिसर में ही कार्यशाला लगाए जाने की भी तैयारी है। जिसके लिए स्थलीय निरीक्षण के अनुसार कार्य प्रारंभ होगा जिसमें बड़ी संख्या में कारीगरों को अयोध्या लाया जाएगा।