रुदौली, अयोध्या …
जनपद के रुदौली में फर्जी जज बन कर धन उगाही के लिए दबाव बना रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रुदौली नगर के मोहल्ला मलिकजादा निवासी मोहम्मद शाद की कार दो माह पूर्व एक अन्य कार से टकरा गई थी। नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर एक युवक ने पहले अपने को जज का वैयक्तिक सहायक बता कर दबाव बनाया। दूसरे दिन स्वयं को जज बता कर मामले को रफा-दफा करने के लिए रुपये मांगे। इसकी शिकायत पुलिस से हुई तो छानबीन शुरू हुई। युवक ने पुलिस पर भी दबाव बनाया। क्षेत्राधिकारी डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि फोन करने वाले ने बार-बार अपना पदनाम बदला इससे संदेह उत्पन्न हुआ। फोन नंबर को सर्विलांस पर लेकर छानबीन की गई, जिसके बाद लखनऊ के तिवारीगंज निवासी तौसीफुल हक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तौसीफुल हक ने अपने को उच्च न्यायालय का अधिवक्ता बताया है। पहले आरोपी ने जज बता कर पुलिस अफसरों पर रौब जमाया था। कड़ाई से पूछताछ में मामले की परतें खुलने लगीं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना में अभी और कई नाम सामने आने की संभावना है। फर्जी जज बन कर धन वसूली के लिए कई लोगों को काल करने की बात सामने आई है। चार दिन पहले जिले के एक आलाधिकारी पर भी जज का वैयक्तिक सहायक बन कर रौब जमाया गया था। पुलिस घटना को लेकर अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने बताया कि उच्चाधिकारी अभी प्रकरण की छानबीन कर रहे हैं।