रामजन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लेकर मामला अभी गरमाया हुआ है। दीपावली पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा और मीडिया के जमावड़े से इन दिनों अयोध्या विश्व पटल पर छायी हुई है। जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूले हुये हैं। इसी बीच एक धार्मिक स्थल का चबूतरा क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से लोगों में आक्रोष की चिंगारी भी भड़क उठी है। हालांकि शरारती तत्वों की मंशा सूझबूझ रखने वालों ने कामयाब नहीं दी, किन्तु लोगों में तनाव बना हुआ है।
बता दें बीकापुर, अयोध्या थाना क्षेत्र तारुन अन्तर्गत ग्रामसभा चुरावनपुर बेनीगद्दोपुर में गत बुधवार दीपावली की रात्रि में कुछ अज्ञात समाजकंटकों द्वारा स्थानीय देवस्थल का चबूतरा विद्वेष की भावना से तोड़फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया गया । उक्त दुष्कृत्य से गांव के लोग आक्रोशित हो गये, उक्त गांव के निवासी अवधेश पाण्डेय ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर डायल १०० नंबर पुलिस पहुँच गयी । आशंका जताई जा रही है कि दिवाली की रात कुछ विद्वेषियों अथवा शराबियों की हरकत हो सकती है । ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी रामपुर भगन और तारुन थाने में शिकायत की गयी है । पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त चबूतरे की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है । उक्त देवस्थान चबूतरा क्षतिग्रस्त किये जाने से लोगों में आक्रोश है, और स्थिति तनावपूर्ण पर नियन्त्रण में है व माहौल शान्तिपूर्ण है ।