Home अयोध्या तथाकथित पत्रकार हुये गिरफ़्तार, फर्जी व्हाट्सअप ग्रुपों पर है अयोध्या पुलिस की...

तथाकथित पत्रकार हुये गिरफ़्तार, फर्जी व्हाट्सअप ग्रुपों पर है अयोध्या पुलिस की नज़र 

225
0

अमानीगंज, अयोध्या। व्हाट्सअप पर न्यूज़ ग्रुप बनाकर व खुद को पत्रकार बता रहा फर्जी पत्रकार अपने दो साथियों के साथ क्षेत्र के बाबा गहनाग देव मन्दिर परिसर से खण्डासा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गहनाग में नाग देवता का अति प्राचीन मन्दिर स्थित है।

उक्त मन्दिर परिसर में हर सोमवार को मेला लगता है, उक्त मेले में सावन के महीने में तो अधिक भीड़ हो जाती है। मेले में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाती है। मन्दिर के मुख्य पुजारी रामबिहारी तिवारी द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों का समुचित पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया जाता है। दिनांक १३/०७/२०२० को तथाकथित पत्रकार ( व्हाट्सअप ग्रुप वाले ) कुलदीप तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी तलिया मज़रे रायपट्टी अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर मन्दिर बन्द कराने लगे। जब ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें रोका गया तो तथाकथित पत्रकार जी पुलिस वालों से भी भिड़ गये और काफ़ी न्यूसेन्स उत्पन्न करने लगे जिससे श्रद्धालुओं में काफी रोष उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष खण्डासा ने मय दल बल के साथ पहुंचकर किसी तरह मामले को शान्त कराया।

मन्दिर के पुजारी रामबिहारी तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी सरौली द्वारा उक्त पत्रकारों के विरुद्ध तहरीर दी गयी, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या २४८/२० धारा ३५२/५०४/५०६ आईपीसी के तहत पंजीकृत करते हुए अभियुक्त कुलदीप तिवारी निवासी तलिया, विधिचन्द कौशल निवासी रायपट्टी व पंकज मिश्र अमावासूफ़ी को उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव द्वारा गिरफ़्तार किया गया।

Leave a Reply