Home अयोध्या एसएसपी के निर्देशन में अयोध्या पुलिस ने लांच किया होम डिलीवरी बेव...

एसएसपी के निर्देशन में अयोध्या पुलिस ने लांच किया होम डिलीवरी बेव पोर्टल 

414
0

अयोध्या-उत्तर प्रदेश। आमजन के सहयोग के लिए अयोध्या पुलिस ने आपरेशन होम डिलीवरी वेब पोर्टल लांच किया। लाकडाउन की स्थिति में “आपरेशन होम डिलीवरी” वेब पोर्टल के माध्यम से अयोध्या वासियों को घर बैठे अपने निकटतम दुकानदार सर्च कर उनसे सामान की होम डिलीवरी मिल सकती है। यह अपनी तरह का पहला जीरो कास्ट प्रोजेक्ट हैं जिसमें किसी भी तरह का अतिरिक्त धन खर्च नंही किया गया।पोर्टल में जनपद अयोध्या के समस्त थानों के अन्तर्गत पडने वालें ग्राम/मोहल्लों में दुकानदारों की विवरण जिसमें दुकानदार का नाम, मोबाइल नम्बर, उपलब्ध सामाग्री, स्थान, के साथ-साथ, उस हल्के चौकी के बीट आरक्षी का नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी दी गयी है, जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर होम डिलीवरी करा सकते हैं। पोर्टल में जनपद अयोध्या के 2300 से भी ज्यादा दुकानदारों का रिकार्ड अपलोड किया गया है।

इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ चौकी प्रभारी/थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी/पुलिस अधीक्षक के नम्बरों की सूची भी संलग्न की गयी है जिस पर कोई भी अपनी शिकायत/ समस्या/ सुझाव दे सकता है। इससे लोग अपने बीट व हल्का प्रभारी के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। इस पोर्टल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के मार्गदर्शन में जनपद की स्मार्ट सेल पुलिस टीम के कम्प्यूटर आपरेटर अमन कुमार सिंह, स्मार्ट सेल, आरक्षी अमित कुमार, स्मार्ट सेल द्वारा बनाया गया है तथा इन्टर्न आदर्श (ट्रिपल आईटी) ने भी अपना अहम योगदान दिया है। “होम डिलीवरी हेतु दुकानदार वेब पोर्टल” को बहुत ही साधारण वयूजर इन्टरफेस दिया गया है, जिसको कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

आनलाइन पोर्टल का लिंक-👇
https://operationhomedeliveryayodhya.github.io/home/
सर्वप्रथम दिये गये लिंक पर क्लिक करें, मुख्य पृष्ठ पर दिये गये पहले विकल्प में अपना थाना/कोतवाली चुनें, उसके नीचे दिये गये दूसरे विकल्प में ग्राम व मोहल्ला चुने, तत्पश्चात उसके नीचे दिये गये बटन खोंजे पर क्लिक करें, तत्पश्चात आपके स्क्रीन पर दुकानदार का नाम, मोबाइल नम्बर, उपलब्ध सामाग्री, स्थान, के साथ साथ, उस हल्के/ चौकी के बीट आरक्षी का नाम व मोबाइल नम्बर आ जायेगा जिस पर फोन करके घर से ही सुविधा व सहायता ले सकतें है।

Leave a Reply