अयोध्या। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह व धर्म संसद में शिरकत करने धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे सूबे के उप मुख्यमन्त्री केशव मौर्या ने श्री राम मन्दिर के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की वास्तविक जन्मभूमि स्थल पर अति शीघ्र भव्य मन्दिर का निर्माण होना चाहिए। और उक्त रामलला के अति भव्य मन्दिर के शिखर पर भव्य कलश भी स्थापित होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राम मन्दिर विषयक राम भक्तों और संतों का संकल्प अति शीघ्र पूरा होगा। उप मुख्यमन्त्री ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय के फैसले या आपसी समझौते से बात नहीं बनी तो कानून बनाकर अयोध्या नगरी में श्री राम जी की पवित्र जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर का निर्माण किया जाएगा। परन्तु अयोध्या मण्डल में मुगल आतताई बाबर के नाम पर एक ईंट भी भी नहीं रखने दी जाएगी।