Home अयोध्या नर्सरी एवं मॉन्टेसरी स्कूलों को मात दे रहा है बीकापुर ब्लॉक का...

नर्सरी एवं मॉन्टेसरी स्कूलों को मात दे रहा है बीकापुर ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय

994
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

बीकापुर, अयोध्या : शेरपुर पारा प्राथमिक विद्यालय स्थानीय ग्राम प्रधान सतीश मिश्र एवं प्रधान अध्यापक संजय उपाध्याय के संयुक्त प्रयासों से नर्सरी एवं मॉन्टेसरी स्कूलों को मात दे रहा है। नौनिहालों के लिए बुनियादी शिक्षा में सुधार के हर सम्भव प्रयास देखने को मिल रहे हैं। शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के अलावा भी शिक्षकों के व्यक्तिगत सहयोग से इस प्राथमिक विद्यालय को चार चांद सा लग गया है। गहरे गड्ढे, टूटी छत और कूड़े के ढेर व बिखरे हुए ईटों के रूप में पिछले महीनों तक दिखने वाले इस विद्यालय में रौनक आ गई है।

फूलों की सुगंध से सुरभित होती क्यारियां, नौनिहालों को पीने के लिए समरसेबुल बोरिंग एवं अंडरग्राउण्ड पानी की टंकी द्वारा शुद्ध पेय जल की आपूर्ति, स्वच्छ शौचालय, विद्युत आपूर्ति, नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेलने के लिए तरह-तरह के झूले उपलब्ध हैं। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से नौनिहालों को निखारने का काम अपने पूरे शबाब पर है। स्थानीय बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर के ग्राम प्रधान सतीश मिश्र और प्रधानाध्यापक संजय उपाध्याय के प्रयास से इस विद्यालय में आमूल चूल परिवर्तन हो सका है।

उक्त विद्यालय बीते शिक्षा सत्र में अत्यन्त विवादों में घिरा था, परन्तु विवादों से छुटकारा मिलते ही विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो गई और शैक्षिक स्तर में बड़े पैमाने पर सुधार देखने को मिल रहा है। बजट के अभाव में भी  शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कराया गया, इसी के चलते ही यह विद्यालय नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। इस विद्यालय के सुधार में ग्राम प्रधान सतीश मिश्रा के अलावा प्रधानाध्यापक संजय उपाध्याय, शिक्षक ममता जायसवाल, सुनीता देवी, नूतन द्विवेदी, प्रतिमा पांडे का सराहनीय योगदान देखा जा रहा है।

Leave a Reply