फैज़ाबाद भारतीय जनता पार्टी की फैज़ाबाद इकाई ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर उन्हें समारोह पूर्वक याद किया ।शहर के सिविल लाईन स्थित दीनदयाल पार्क में भाजपा सांसद लल्लू सिंह व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को स्वच्छ करने के उपरान्त माल्यार्पण किया । इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सादगी एवं एकात्म मानववाद के प्रतीक थे, उनकी एकात्म मानववाद की अवधारणा पर ही भारतीय जनता पार्टी चल रही है । सरकारी योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं । उन्होने आगे कहा कि भारतीय मूल्यों के आधार पर देश में एक समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक ढांचे के निर्माण की विचारधारा को बल प्रदान किया जा रहा है । महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय महान राष्ट्रवादी चिंतक व एकात्म मानववाद के प्रणेता थे, उनके विचारों ने जनसंघ को एक ताकत प्रदान की तथा भारतीय जनता पार्टी आज भी उनके विचारों को आत्मसात करके चल रही है । इस अवसर पर सहकारी बैंक के सभापति धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, सुधीर नारायन श्रीवास्तव, अशोक द्विवेदी, सुधीर चैरसिया, रमेश सिंह, मनमोहन जायसवाल, गणेश गुप्ता, मुरारी सहाय सिन्हा, रामकुमार सिंह राजू, नंदन तिवारी, किशन मौर्या, अभिनव जायसवाल, बाबू नंदन सोनकर, अमल गुप्ता, दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, दिवाकर सिंह, रोहित पाण्डेय, रिंकू सिंह, ओम प्रकाश अंदानी, दीपू मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।