Home अयोध्या पति-पत्नी दोनों ने एक साथ कह दिया दुनिया को अलविदा 

पति-पत्नी दोनों ने एक साथ कह दिया दुनिया को अलविदा 

1166
0

सैदपुर-अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुनबा निवासी दुखराम उम्र ३० वर्ष एवं उनकी पत्नी रेखा आज़ सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुखराम पुत्र सिया राम के साथ रेखा जो ग्राम खेमापुर थाना कुमारगंज के मैजू की बेटी थी उसकी दूसरी शादी हुई थी। मौत की गोद में सो गये आज़ सुबह पत्नी रेखा बेड पर मृत पड़ी मिली और पति फांसी के फन्दे से लटकता हुआ मृत पाया गया।

बताया जाता है कि दुखराम को प्रधानमंत्री योजना का आवास मिला था जो अपनी पत्नी के साथ उसी आवास में रहता था।  उसका छोटा भाई अलग अपनी झोपड़ी में रहता है, मां पहले ही पति की मृत्यु के बाद वर्षों पहले गांव में ही दूसरा घर कर चुकी है। अर्थात मां से दोनों भाइयों का कोई मतलब नहीं था। सुबह जब करीब आठ बजे तक दुखराम का दरवाजा नहीं खुला तो छोटा भाई उसके घर गया, आवाज देने लगा काफी देर तक वह चिल्लाता रहा फिर खिड़की से झांक कर देखा तो भाई की लास छत से लटकी हुई थी व भाभी को बेड पर पड़ी देखा।

पूरे गांव में उक्त अनहोनी की खबर आग की लपटों की तरह फ़ैल गयी और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी सैदपुर को दी गयी सूचना पाते ही नवागत चौकी प्रभारी राजकिशोर अवस्थी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये किन्तु दुखराम के घर का दरवाजा लोहे का होने तथा अंदर से बंद होने के कारण दरवाजा खोला नहीं जा सका।

चौकी प्रभारी ने सूझबूझ से काम लेते हुए थाना प्रभारी को सूचना दी साथ ही फील्ड यूनिट को भी सूचना देकर बुलाया ताकि फिंगर प्रिंट आदि क्लीयर हो सके ताकी पुलिस पर भी किसी प्रकार का आरोप न आये। समाचार प्रेषण तक थाना प्रभारी मवई भी मौके पर पहुंच चुके थे, दरवाजा तोड़कर शवों को घर से बाहर निकाला जा चुका था। चौकी प्रभारी ने बताया सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जायेगा। इस अनहोनी से पूरे सुनबा गांव में शोक व्याप्त है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

चौकी प्रभारी राजकिशोर अवस्थी व अन्य पुलिस कर्मी सूझबूझ से उमड़ी हुई भीड़ को समझाने में लगे रहे। फिलहाल घटना का कारण मोहल्ले वासी भी नहीं बता पा रहे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कोई बात हुई और विवाद बढ़ा और दोनों की मौत का कारण बन गया।

Leave a Reply