Home अयोध्या दबंगों ने महिला के काटे हरे पेड़ व जलाया छप्पर 

दबंगों ने महिला के काटे हरे पेड़ व जलाया छप्पर 

288
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

एसएसपी से एफआईआर दर्ज कराने की मांग। 

अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुंर्दुखाकला गांव के राजा का पुरवा में दबंगों द्वारा घर पर रह रही महिला और उसके बच्चों की मौजूदगी में उसके तीन हरे पेड़ों को दबंगई से काट डाला गया तथा उसका छप्पर भी जला दिया। पीड़ित महिला एसएसपी की चौखट तक गोहार लगा चुकी है, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित महिला कुसुम पत्नी कैलाश नाथ ने लिखा है कि उसका पति पंजाब में रहकर नौकरी करता है। घर में उसके दो छोटी लड़कियां व एक पुत्र रहता है।

रविवार को दिन में उसके गांव के ही निवासी राजकरण पुत्र रामेश्वर व अविनाश पुत्र राजकरण ने बलपूर्वक अपने साथियों के साथ जमीनी विवाद के चलते उसके छप्पर को आग के हवाले कर दिया। इसके पहले राजकरण और अविनाश के द्वारा उसके तीन पेड़ों को काट डाला गया था। जिसमें आम और नीम के पेड़ शामिल थे। इस संबंध में पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल से लेकर के जिले के सभी अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। जबकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दोनों पक्षों में आबादी की जमीन के विवाद है।

पीड़ित महिला का कहना है कि उसके सहन के सामने पुरानी आबादी की जमीन में उसके आम और नीम के पेड़ लगे थे।जिसे 1 सप्ताह पूर्व राजकरण उनके पुत्रों द्वारा काट लिया गया। जबकि डायल 112 पर शिकायत की थी। इसके बाद रविवार को उसके सहन के सामने रखे छप्पर को उक्त लोगों ने आग के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि लेखपाल द्वारा पुलिस की मौजूदगी में नाप करने के बाद इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों परिवार एक ही गांव के निवासी हैं। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply