अयोध्या-उत्तर प्रदेश। एक ओर जहां देश और प्रदेश कोरोना के क़हर से आहत है और हमारी पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा रात दिन एक किये हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर जनपद के थाना कैण्ट क्षेत्र अन्तर्गत कई मुहल्लों में कुछ मनबढ़ पुलिस वाले अपनी दबंगई से बाज़ नहीं आ रहे हैं। पूरे प्रदेश के साथ जनपद में लॉक डाउन घोषित है और धारा १४४ लागू है, और जनपद ऑरेंज जोन में है।
अब जबकि जिला प्रशासन ने कुछ ढील देते हुए कई शर्तों के साथ दुकानें खोलने और जनता को भी अत्यावश्यक कार्य हेतु घरों से बाहर जाने की छूट दी है तो कई लोग अपने घरों से बाहर भी निकल रहे हैं। बाहर निकलने वाले लोगों के साथ स्थानीय पुलिस का व्यवहार दुःखद है। कई स्थानीय निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब हम सरयू स्नान के लिए अकेले जा रहे थे तो दरोगा जी ने उन्हें रोककर कर गालियां दी और धमकाया भी कि सारी आस्था …..में घुसेड़ देंगे, जबकि तथाकथित शान्तिप्रिय कौम वालों के सामने इन्हीं पुलिस वालों की घिघ्घी बंध जब जाती है। देश एक तरफ कोरोना संकट से जूझ रहा है और प्रशासन तथा पुलिस भी सराहनीय कार्य कर रही है। ऐसे में कुछ पुलिस वाले अपनी ओछी हरकतों से पूरे विभाग को शर्मसार करने पर तुले हुए हैं, जो अत्यन्त दुःखद है।