प्रधानमन्त्री मोदी की अपील पर अयोध्या में नज़र आया दीपोत्सव का नज़ारा
अयोध्या-उत्तर प्रदेश। ख़तरनाक चीनी वायरस कोरोना के विनाश हेतु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात्रि ९ बजे से ९ मिनट तक अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला मन्दिर, ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी मन्दिर, कनक भवन व श्रीराम वल्लभा कुंज मन्दिर सहित सभी मन्दिरों के साथ कारसेवकपुरम व नगर के घर-घर में दीप प्रज्वलन ने कोरोना वायरस रूपी महामारी के अँधेरे से देश को प्रकाश की ओर ले जाने और देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया।
अयोध्या जहां प्रधानमन्त्री के आह्वान के अक्षरशः पालन की साक्षी बनी, वहीं देशवासियों के मनोबल को बढ़ाने का आधार भी बन गयी। अयोध्या पूरे ९ मिनट जगमगाती रही, जिसके एक-एक दीप विषम से विषम परिस्थितियों में सकारात्मक रहने की प्रेरणा दे रहे थे। मन्दिरों के दरवाजे-प्रांगण हों या फिर गलियां-मोहल्ले शान्त थे, तो दीयों की जगमगाहट देश के नेतृत्व की समूची मंशा बयां कर रहे थी। जगमगाती अयोध्या के बीच सन्त-धर्माचार्यों ने बेबाक शब्दों में कहा कि भारत वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से अवश्य विजयी होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने कहा कि इसका अर्थ है कि सभी एक हैं, और पूरा देश इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार है। जिसके लिए लोग मानसिक रूप सबल हैं। भारत की परम्परा रही है कि मृत्यु पर विजय पायी गई है। आज का दीप दान सामूहिक रूप से एकता का परिचायक है।