Home अयोध्या कूट रचित दस्तावेज के सहारे ज़मीन हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज 

कूट रचित दस्तावेज के सहारे ज़मीन हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज 

340
0

अमानीगंज, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमानीगंज-रुदौली संपर्क मार्ग पर स्थित सतनापुर बाजार में बेशकीमती जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हड़पने के मामले में आरोपी के ऊपर सीजीएम प्रथम तपस्या त्रिपाठी की अदालत में मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश हुआ है। जिसके बाद खंडासा पुलिस ने उदयराज पुत्र जग प्रसाद निवासी सतना पुर मजरे चमरूपुर के विरुद्ध 419 420 467 468 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि खंडासा थाना क्षेत्र के सतनापुर बाजार में धरौली गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह का एक मकान ₹ 350000 में निर्मल कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने बैनामा खरीदा था। उसी जमीन पर वह काफी दिनों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन कर रहा है। जबकि उसी गांव के निवासी उदयराज ने मकान को स्टांप पेपर पर खरीदा हुआ बता कर विवाद शुरू कर दिया और कहा कि उक्त मकान को उन्होंने अम्बिका सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह से खरीदा था, जो धरौली गाँव के निवासी थे और राकेश सिंह के भाई थे। अम्बिका सिंह की मौत 2011 में हो चुकी है।

उनके परिवार के लोगों ने बताया कि अम्बिका ने कोई बैनामा नहीं किया था। आरोपी उदयराज स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्रेता को मकान से बेदखल करने का प्रयास करने लगा। जब उदयराज से उपरोक्त मकान के संबंध में न्यायालय ने दस्तावेजी सबूत मांगेंगे तो वह फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में फंस गया। कोर्ट ने अंबिका सिंह के परिवार से जब उनके हस्ताक्षर की प्रमाणित कॉपी मांगी तो मामला साफ जाहिर हो गया। अमानीगंज जिला सहकारी बैंक की पासबुक में दर्ज अंबिका सिंह के हस्ताक्षर प्रमाणित किया गया तो दोनों में भिन्नता पाई गई। जिसके बाद न्यायालय ने उदयराज पुत्र जग प्रसाद को अभिलेखों में छेड़छाड़ कूट रचित अभिलेख तैयार करने तथा 420 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को आदेश दिया है बताते चलें कि उपरोक्त मामले में इसके पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है।

अंबिका सिंह की मौत के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया जब उनके हस्ताक्षर को प्रमाणित करने का मामला आया तो उदयराज ने फर्जी अभिलेखों का सहारा लिया सीजीएम कोर्ट में अधिवक्ता अवधेश यादव ने मामले की पैरवी की थी। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है।

Leave a Reply