पूराकलंदर, अयोध्या। जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोहतसिमपुर गांव निवासी सूर्य बिहारी गुप्त के पुत्र सनी की शादी खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी कृष्णा गुप्ता से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। कृष्णा की बहन पूजा ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज भी दिया था। 26 मार्च 2020 को ससुराल वालों ने रुपये की मांग की जिसे देने में पिता ने असमर्थता जताई तो कृष्णा को मारा पीटा, जिससे बेहोश होने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए।
चिकित्सक ने हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया। 27 मार्च 2020 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और चुपके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। मामले की जानकारी होने पर मृतका की बहन ने पूराकलंदर थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की पर सुनवाई नहीं हुई। बुधवार की रात्रि अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति सनी गुप्त, ससुर सूर्यबिहारी गुप्त, सास विमला गुप्ता, ननद आशा गुप्ता, नन्दोई चंद्रशेखर गुप्ता, देवर शरद गुप्त, ननद प्रिया गुप्ता, मौसा राम जयसवाल के खिलाफ दहेज हत्या सहित गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।