Home अयोध्या मनोज शुक्ला हत्याकाण्ड के दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए मुख्यमन्त्री से...

मनोज शुक्ला हत्याकाण्ड के दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए मुख्यमन्त्री से मिलेगी चाणक्य परिषद 

448
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

अयोध्या। जनपद के पुलिस प्रशासन की शिथिलता और युवा मनोज शुक्ला की हत्या तथा साक्ष्य को मिटाने में पुलिस की संलिप्तता सेसर चाणक्य परिषद में काफी रोष है। दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर पूरा प्रयास किया जायेगा ऐसा आश्वासन परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पण्डित ज्ञान तिवारी ने मृतक के परिजनों को दिया है। इस विषय में आगामी दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मनोज शुक्ला हत्याकाण्ड पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से मिलकर परिजनों को सुरक्षा, सीबीआई जांच की मांग और एक करोड़ की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय प्रेस क्लब में संपन्न परिषद की बैठक में लिया गया है।

परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पण्डित कृपानिधान तिवारी ने हत्या को अत्यन्त दुःखद घटना बताते हुए घोर निन्दा की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की बात भी कही। लाश को छिपाकर तथ्यों को मिटाने और पुलिस की शिथिल कार्रवाई की घोर निंदा और युवक की हत्या से परिवार को बेसहारा होने से बचाने और आर्थिक सहायता दिलाया जाना जनहित में आवश्यक बताया।

उक्त बैठक में मृतक के बड़े भाई राघवेंद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष दुर्गा तिवारी ‘आफत’, लखनधर त्रिपाठी, ओमप्रकाश पाण्डेय, राजूराम तिलक पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, आलोक कुमार मिश्र, उमाशंकर तिवारी, रमेश पाण्डेय, राधेश्याम मिश्र, महेश पाण्डेय, दुर्गाप्रसाद शुक्ल, देवीशरण तिवारी, राग दत्त तिवारी, छोटेलाल तिवारी, विजयशंकर शुक्ल, सदानंद पाण्डेय, अजय तिवारी, नीरज तिवारी, विनयकुमार दुबे, विनय तिवारी, अजय तिवारी तथा धर्मेंद्र शुक्ला आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply