Home अयोध्या दुर्लभ प्रजाति का चिंकारा चीतल हिरण कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में छोड़ा...

दुर्लभ प्रजाति का चिंकारा चीतल हिरण कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में छोड़ा गया 

740
0

कुमारगंज, अयोध्या। अयोध्या स्थित नया घाट पर पाए गए दुर्लभ प्रजाति के चिंकारा चीतल हिरण को कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में छोड़ा गया है। यह जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी ए के श्रीवास्तव ने बताया कि मया रेंज अंतर्गत अयोध्या धाम स्थित नया घाट पर एक हिरण का बच्चा स्थानीय लोगों ने देखा और वन कर्मियों को इसकी सूचना दी थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनरक्षक रमापति वर्मा ने हिरण के बच्चेंं को कब्जे में ले लिया। बृहस्पतिवार को वनरक्षक रमापति वर्मा अपनी टीम के साथ पकड़े गए चिंकारा चीतल हिरण को लेकर वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज कार्यालय पहुंचे जहां दुर्लभ प्रजाति के चिंकारा चीतल हिरण को देखने के लिए भारी संख्या मे लोगोंं का भीड़ जमा हो गई।

वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चिंकारा प्रजाति के हिरण मुख्यतः दक्षिण एशिया में पाया जाता है यह भारत-बांग्लादेश के घास के मैदानों और मरुभूमि के साथ- साथ ईरान और पाकिस्तान के कुछ इलाकों में भी पाया जाता है इसकी ऊंचाई 65 सेंटीमीटर तक होती है। ऐसे चिंकारा चीतल दुर्लभ प्रजाति के हिरण का जिक्र रामायण में भी मिला है।

Leave a Reply