बीकापुर, अयोध्या
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सामुदायिक शौचालय के रखरखाव एवम् संचालन की जिम्मेदारी समूह को सौंपी जा रही है, आशा नहीं पूरा विश्वास है कि समूह अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे।
उक्त बात आज विकासखंड बीकापुर के सभागार में पंचायती राज विभाग से कन्वर्जेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत से निर्मित सामुदायिक शौचालयो के रखरखाव एवं संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह को अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे बीकापुर ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह ने कहा।
अधिकार पत्र वितरित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री संतोष सिंह ने बताया कि जिन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सामुदायिक शौचालय के रखरखाव एवं संचालन हेतु लगाई गई हैं उन्हें ₹9000 महीने मैं दिया जाएगा , जिसमें से ₹500 मरम्मत कार्य पर एवं साफ सफाई की सामग्री खरीदने हेतु ₹200 झाड़ू, ब्रश , बाल्टी, मग आदि एवं नि:संक्रामक सामग्री खरीदने हेतु ₹1000 जिसमें वाशिंग पाउडर ,एयर फ्रेशनर, हार्पिक, मास्क, दस्ताने , एप्रेन एवं यूटिलिटी चार्जेस हेतु ₹1000 जिसमें पानी, बिजली, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शामिल है तथा अन्य खर्चे के लिए ₹300 निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार उनकी मेहनत का ₹6000 महीने बचेंगे। प्रतिदिन कम से कम 2 बार सफाई करना अनिवार्य होगा।
अधिकार पत्र वितरण के इस कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी स्वप्निल कुमार यादव ने भी संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपेक्षा की कि वह सामुदायिक शौचालयों को कायदे से साफ रखेंगे जिससे उन्हें आगे भी और अन्य कार्य मिल सके।
बैठक मैं मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह , बद्री प्रसाद वर्मा, जिला समन्वयक एसबीएम ग्रामीण अविरल पाठक, ग्राम प्रधान सतीश मिश्रा, लालजी यादव, सतीश सिंह, चंद्रभान वर्मा रामसूरत यादव सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अभिमन्यु, भीम सिंह रौनक, प्रतिभा, विनोद कुमार, पवन कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं ।