Home अयोध्या ओटीपी बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 

ओटीपी बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 

330
0

373 एक्टीवेटड सिम कार्ड, 19 मोबाइल फोन, लैपटाप, हाटस्पाट वाईफाई व 25 आधार कार्ड बरामद

अयोध्या। फैजाबाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कई विदेशी व्यक्तियों से संपर्क रखने वाले युवक को अयोध्या की कैंट पुलिस ने पकड़ा। पकड़ा गया अभियुक्त शिवपूजन पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी मदनपुर थाना गोसाईगंज, जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला हैं। यह जिओ कंपनी में रिटेलर का काम करता है और यह अनगिनत नंबरों का व्हाट्सएप ओटीपी बनाकर व्हाट्सएप पर ओटीपी उड़ीसा में दिनेश नाम के व्यक्ति को भेजता था, जिसके एवज में इसको वह पैसे पेटीएम के द्वारा देता था। इसके पास से 25 आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, 297 अलग-अलग कंपनियों के एक्टीवेटेड सिम कार्ड, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप प्राप्त हुआ है। यह व्यक्ति कई विदेशी लोगों के संपर्क में इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर जुड़ा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र के मार्गदर्शन में मु0अ0सं0 343/2020धारा-419/420/467/468/471/120बी0 भा0द0वि0 मे 01 नफर अभि0 को गिरफ्तार किया गया, विवरण निम्नवत है ।

दिनांक 17.07.2020 को मिलिट्री इण्टेलिजेन्स की प्राप्त इन्पुट थाना क्षेत्र कैण्ट जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत स्थित आर्मी एरिया के पास हनुमानगढी से 200 मीटर पश्चिम बायी पटरी सहादतगंज मार्ग से अभियुक्त शिवपूजन पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय को मु0अ0सं0 343/2020 धारा-419/420/467/468/471/120बी0 भा0द0वि0 मे गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply