Home मुंबई पालघर ठाणे में भारत बंद का मिलाजुला असर

पालघर ठाणे में भारत बंद का मिलाजुला असर

1433
0

महाराष्ट्र के पालघर व ठाणे जिले में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। कांग्रेस और एनसीपी के बंद के आह्वान को मनसे द्वारा समर्थन दिये जाने के बाद दुकानदारों में डर देखा गया। जिसके कारण अधिकतर मनसे के प्रभाव वाले क्षेत्रों में बंद का असर रहा। फिलहाल अधिकतर लोग बंद के समर्थन में नहीं थे।

भाईंदर में ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक रोकने के लिए सड़क पर टायर जलाए गए। यहां टैक्सी और रिक्शा की संख्या रोज से कुछ कम देखे जा रहे हैं। ठाणे में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं। यहां एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में बैल गाड़ी से रैली निकाली गई। बसई पूर्व में डी मार्ट बंद कर दिया गया था। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं है।

Leave a Reply